RPF का फर्जी दरोगा रोब दिखाकर लड़कियों से करता था ठगी, अब पहुंचा हवालात, किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं है इसकी स्टोरी
 

 
Muzaffarnagar News


Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में  लोगों को RPF का रौब दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले फर्जी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  नई मंडी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई की है। इसके पास से खाकी वर्दी व वर्दी के कई फोटो भी मिले है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।  इतना ही नहीं इसने फर्जी तरह से  दो शादी भी की थी। दोनों पत्नियों से 7.5 लाख ले चुका है। इसके पास से  RPF का एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया गया है। 


 

लड़कियों को वर्दी के प्रभाव में अपने चंगुल में फंसाता था

मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है।  पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो आरपीएफ का फर्जी दरोगा बनकर युवतियों को ठगता था। जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तासीन नाम का यह शख्स रेलवे पुलिस का फर्जी दरोगा बनकर बाकायदा पुलिस की वर्दी पहनकर नौकरी पेशा करने वाली युवतियों को निशाना बनाता था। वर्दी के प्रभाव में उन्हें अपने चंगुल में फंसा लेता था। इसके बाद यह शख्स उन युवतियों से धन उगाही करता था। गिरफ्त में आये तासीन नाम के इस व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर कई युवतियों से शादी भी की हुई है. इसके पास से पुलिस ने आरपीएफ के दरोगा की फर्जी वर्दी, आरपीएफ का फर्जी आई कार्ड और कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

WhatsApp Group Join Now


पत्नियों की तहरीर पर आरोपी गया जेल

दिल्ली निवासी लाडली नाम की एक महिला ने नई मंडी थाने पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी। महिला ने शिकायत में कहा था कि मखियाली गांव निवासी तासीन चौधरी पुत्र मोहम्मद जमशेद ने जाली दस्तावेज दिखाकर खुद को RPF का दरोगा बताते हुए उससे शादी की थी. आरोप है की शादी के बाद यह फर्जी दरोगा तासीन पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाते हुए मारपीट और गाली गलौज की घटना को लगातार अंजाम देता था। साथ ही आरोप है कि इस फर्जी दरोगा ने अपनी पहली शादी को छुपा कर दूसरी शादी की थी। पीड़ित महिला की माने तो इस आरोपी फर्जी दरोगा तासीन ने जालसाजी से उससे ओर अपनी दूसरी पत्नी तरककुम जहरा से लाखों रुपए हड़प कर फोन पर तीन तलाक देकर खुद से अलग कर लिया।

Tags

Share this story