Muzaffarnagar News: बंद मकान से आ रही थी बुरी बदबू, कमरा खोला तो कांप गई रूह, जांच में जुटी पुलिस

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला निवासी 40 वर्षीय अविवाहित सुशील वर्मा का सड़ा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी रामाशीष यादव ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के भतीजे दीपक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वह बड़े चाचा की तहरामी रस्म में आए थे। तभी आज पता चला कि घर के अंदर वालें कमरे में से बहुत बदबू आ रही हैं। अंदर जाकर देखा तो छोटे वाले चाचा मृतक अवस्था में पड़े हैं। और उनके शरीर में लंबे-लंबे कीड़े चल रहे हैं। मृतक के भतीजे और मैंने बताया कि जब हमने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी तो बड़ी चाची घर से फरार हो गई है। और अब फोन भी नहीं उठा रही है। मृतक के भतीजे ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
सीओ सिटी रामाशीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी की रामलीला टिल्ला चौकी क्षेत्र में एक बॉडी मिली है। जिससे काफी बदबू आ रही है। शिव सिटी रामाशीष यादव ने बताया कि मृतक व्यक्ति सुशील वर्मा को सेफ्टीक हो गया था। जिसकी वजह से वह अकेला ही अंदर कमरे में रह रहा था और उसका कोई ध्यान नहीं रख रहा था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। और शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। और जो भी अग्रिम विधि कार्यवाही होगी उसपर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह है बॉडी दो-तीन दिन पुरानी हो सकती हैं।