Muzaffarnagar news: रोहाना खुर्द गांव में सड़क पर जल भराव होने से ग्रामीणों में गुस्सा, पैदल चलने भी हुआ मुश्किल 
 

 
NEWS

Muzaffarnagar news:  मुजफ्फरनगर के सदर ब्लाक स्थित रोहाना खुर्द गांव में पिछले कई माह से मुख्य मार्ग पर जल भराव होने के कारण ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। रोहाना शुगर मिल से खुड्डा खामपुर सड़क मार्ग से रोहाना खुर्द गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण गांव का वेस्ट पानी मुख्य मार्ग पर लबालब भरा हुआ है। और सड़क में गहरे गड्ढे भी हो रहे हैं। जिसके चलते आए दिन ग्रामीणों को दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। बल्कि मुख्य मार्ग पर जल भरा होने के कारण किसानों को अपने खेत खलियान में जाने की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है। 


गांव का पानी मार्ग पर आ गया 

ग्रामीणों का आरोप है कि रोहाना खुर्द के प्रधान पति के भाई के द्वारा मार्ग के दोनों और पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों को जबरन अवरुद्ध कर दिया है। जिसके चलते गांव का पानी मार्ग पर आ गया है। गांव के मार्ग पर जल भरा होने के कारण जहां ग्रामीणों को गांव में आने जाने के लिए भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वही मार्ग पर पानी जमा होने के कारण मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं। जिससे डेंगू और मलेरिया बीमारी के लक्षण भी गांव में दिखाई देने लगे हैं। प्रधान पति के भाई के इस रवैया के चलते ग्रामीणों में बेहद रोग उत्पन्न है। जिसके चलते आज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत कर मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा किया। जिला प्रशासन द्वारा आज रोहाना खुर्द गांव में मार्ग पर जल भराव होने की सूचना पर एडीओ को इस मामले में जांच करने का निर्देश दिया।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story