Muzaffarnagar News:दबंग ने काट डाली पंडित की चोटी! थाने पहुंच लगाई पुलिस से इंसाफ की गुहार

Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर कोतवाली इलाके के खांजापुर गांव निवासी एक पंड़ित ने गांव के ही एक युवक पर मारपीट कर लूटपाट करने समेत चोटी काटने का सनसनीखेज आरोप लगाया हैय़ आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पंड़ित कई लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और आलाधिकारियों से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई. हालांकि पुलिस पंड़ित के आरोपों को निराधार बता रही है. साथ ही मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की भी बात करती नजर आ रही है। सोमवार को दर्जनों लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे खांजापुर निवासी पंड़ित सचिन शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि गत 2 अगस्त को वो बाइक द्वारा किसी काम से कहीं जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही मोनू चौधरी ने उसे बीच रास्ते में रोका और हाथ मरोड़कर बाइक समेत जमीन पर गिरा दिया।पंड़ित सचिन शर्मा ने से भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी शिखा (बालों की चोटी) को ये कहते हुए काट दी कि आज तुझे पूरा पंड़ित बनाऊंगा। पंड़ित सचिन शर्मा ने आरोपी से किसी भी तरह की रंजिश होने से भी इनकार किया है।
लूट की सूचना भी पुलिस की प्रारंभिक जांच में असत्य पाई
पंड़ित ने आरोपित मोनू पर 5 हजार रुपये और मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया।वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि गत शनिवार की शाम बुढ़ाना मोड़ पुलिस चौकी पर एक व्यक्ति ने लूट और मारपीट की सूचना दी थी। मामले में चौकी इंजार्च द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। आवेदक ने पुलिस के कहने बाद भी अपना मेडिकल नहीं करवाया और स्पष्ट इनकार कर दिया। एसपी सिटी ये भी कहते है कि प्रथम दृष्टया आवेदक शराब के नशे में प्रतीत हो रहे थे। लूट की सूचना भी पुलिस की प्रारंभिक जांच में असत्य पाई गई है। एसपी सिटी आगे कहते हैं कि इसके अलावा जो प्रकरण है, उसमें जांच प्रचलित है और अन्य जो भी तथ्य आएंगे उसको जांच में सम्मिलित करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।चोटी काटने के आरोप को लेकर एसपी सिटी बताते हैं कि सूचना देने के वक्त पीड़ित ने इस तरह की कोई बात नहीं बताई थी। उसका मौके पर वीडियो भी बनाया गया था। उस वक्त इस तरह की कोई बात नहीं कही गई थी। उस वक्त केवल मारपीट और लूट की बात कही गई थी। फिलहाल प्रकरण में जांच प्रचलित है. जो भी जांच में तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(Reported by Naagar Bhardwaj, edited by Shrikant Soni)