Muzaffarnagar: तलवार दंपति की अनोखी मुहिम, बढ़ती जनसँख्या को लेकर चलाई अनोखी पहल 

 
Muzaffarnagar: तलवार दंपति की अनोखी मुहिम, बढ़ती जनसँख्या को लेकर चलाई अनोखी पहल 

Muzaffarnagar: जनसँख्या नियंत्रण कानून लागु किये जाने को लेकर अभी तक केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से लेकर कई और भाजपा नेता केंद्र सरकार पत्र लिख चुके है। लेकिन मेरठ निवासी तलवार दंपत्ति पिछले 30 वर्षो से प्रधानमंत्री के नाम एक दो नहीं बल्कि लाखो की संख्या में डाकघर के माध्यम से पत्र भेज चुके है। जिसमे तलवार दंपत्ति ने नरसिम्हा राव से लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। तलवार दंपत्ति पिछले 30 वर्षो से जनसँख्या नियंत्रण के लिए भारत के 300 शहरों में घूम घूम कर जनता को बढ़ती जनसँख्या को लेकर एक अनोखी मुहीम चला रहा है। जिसमे तलवार दंपत्ति गैंग गांव गांव शहर शहर हाथो में बैनर लिए उलटी पैदल यात्रा कर लोगो को जागरूक कर रहा है।

ये तश्वीरे है उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की जहा आज रविवार दोपहर मेरठ निवासी तलवार दंपत्ति अपनी अनोखी मुहीम के चलते यहाँ पहुंचे है। मेरठ से आए तलवार दंपति दिनेश तलवार और उनकी पत्नी दिशा तलवार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अनोखा  अभियान चला रहे है। उनके हाथों में जनसंख्या नियंत्रण पर लिखे हुए बैनर पोस्टर साथ ही वह आते जाते हुए लोगों को यह संदेश दिखा रहे है की जनसंख्या नियंत्रण कानून क्यों जरूरी है और इसकी कितनी आवश्यकता है पिछले 30 वर्षो से तलवार दंपत्ति प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहा है लेकिन आज तक प्रधानमंत्री से मिलना तो दूर पी एम ओ कार्यालय से इनके पत्र का कोई जवाब तक नहीं आया है। 1994 से निरंतर मेरठ के सरस्वती लोक निवासी तलवार दंपत्ति जनसंख्या वृद्धि पर अनोखा अभियान चला रहे हैं वह 1992 में जब नरसिम्हा राव की सरकार थी तब से जनसंख्या वृद्धि पर कार्य कर रहे हैं उसके बाद जितने भी प्रधानमंत्री आए तलवार दंपति ने उनसे मिलने का समय मांगा परंतु अभी तक उनको निराशा ही हाथ लगी है। 

WhatsApp Group Join Now

जनसंख्या वृद्धि पर तलवार दंपत्ति अब तक भारत के 300 से अधिक शहरों में उलटी पदयात्रा कर चुके हैं पति-पत्नी उल्टा चल कर लोगों को जागरूक करते हैं 2010 में उन्होंने लगातार मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर रामधुन गाकर 365 दिन तक लगातार ज्ञापन दिया। 1994 से लेकर अब तक 10 सरकार आई हर सरकार को तलवार दंपति ने पत्र लिखा दिनेश और दिशा तलवार अपने पुत्र यश तलवार और पुत्री सिमरन को साथ लेकर यह अभियान चलाते हैं  सरकार से 2 बच्चों के कानून की बात भी करते हैं तलवार परिवार पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगा रहे है जहां वह लोगों से अपील करते हैं कि बच्चे दो ही अच्छे। 

करीब 100 बार जंतर मंतर पर भी जागरूकता अभियान चला चुके हैं देश की पिछली सरकारों को करीब एक लाख पोस्टकार्ड भेज चुके हैं स्कूल के बच्चों के बीच या कभी बसों में या ट्रेन में या फिर एक नए शहर गांव में के किसी भी चौराहे पर उनको जन जागरण करते हुए देखा जा सकता है पति-पत्नी निरंतर इस मुहिम में अपने बच्चों के साथ पिछले 30 वर्ष से लगे हुए हैं। दिनेश तलवार दिशा तलवार दुख प्रकट करते हुए कहते हैं कि हम 30 साल से देश के प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं परंतु आज तक निराशा ही हमारे हाथ में लगी है क्योंकि हम देश की सबसे बड़ी समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं लेकिन एक आम आदमी का कितना मुश्किल है देश के प्रधानमंत्री से मिलना ये जानकर बहुत निराशा होती है। 

जंतर मंतर से लेकर गेटवे ऑफ इंडिया हो या आगरा लखनऊ देहरादून जयपुर अमृतसर लुधियाना हर जगह दिनेश तलवार जनसंख्या नियंत्रण की अपनी मुहिम को अपनी पत्नी के साथ पिछले निरंतर 30 सालों से आवाज बुलंद कर रहे हैं तलवार दंपत्ति को इस बात का दुख है कि देश की सरकार है जनसंख्या वृद्धि जैसी समस्या को हमेशा धर्म के चश्मे से देखते हैं जबकि यह धर्म की नहीं देश की प्रमुख बड़ी समस्या है इसके समाधान के लिए सभी राजनीतिक दलों को आगे आना होगा दिनेश दिशा का कहना है आजादी के वक्त 33 करोड़ थे और आज शायद 140 करोड़ से भी ज्यादा 1952 में परिवार नियोजन सबसे पहले भारत में लागू हुआ था और आज देश की स्थिति क्या है यह कहने की जरूरत नहीं है। 

अपने जीवन के 50 वर्ष पूरे कर चुके तलवार दंपति को वर्तमान सरकार यानी मोदी सरकार से बहुत उम्मीद है उनको मिलने का समय भी देंगे और जनसंख्या नियंत्रण पर कानून भी बनाएंगे दिनेश दिशा को खासकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी में विश्वास है। तलवार परिवार ने दुख प्रकट करते हुए कहा की जिंदगी के 30 साल जनसंख्या नियंत्रण में गुजार दिया और यह इंतजार करते रहे कि देश के प्रधानमंत्री कब हमको मिलने का समय देंगे हम तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे जब तक कानून नहीं बन जाता और यह देश के प्रधानमंत्री हमको मिलने का समय दें तब तक हमारी पदयात्रा जारी रहेगी पति पत्नी उल्टा चलते हैं जब पति उल्टा चलता है तब पत्नी रास्ता दिखाती है जब पत्नी उल्टा चलती है तब पति रास्ता दिखाता है जब पति-पत्नी दोनों उल्टा चलते हैं तो उनके दोनों बच्चे यश और सिमरन दोनों को रास्ता दिखाकर इस आंदोलन में उनका जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए उन्होंने अपना व्यापार बंद करके इंश्योरेंस सेक्टर का काम शुरू किया उनका कहना है कि हमारे जीवन का मकसद सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण कानून है जिस दिन यह कानून बन जाएगा देश की तमाम समस्याओं पर अपने आप ही धीरे-धीरे अंकुश लग जाएगा। 

Tags

Share this story