PM MODI के दौरे से पहले सियासत गरमाई, भाषण हटाने पर भड़के गहलोत, PMO ने किया सच उजागर

Rajasthan: पीएम नरेंद्र मोदी आज सीकर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की किस्त, पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही पीएम किसान समृद्धि केंद्र की शुरूआत करेंगे। बता दें कि इस बार केंद्रीय बजट में इन दोनों ही योजनाओं की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही पीएम राजस्थान को कुल 13 मेडिकल काॅलेजों की सौगात भी देंगे। इधर पीएमओ ने कार्यक्रम से पहले सीएम अशोक गहलोत का भाषण कार्यक्रम से हटा दिया है।
गहलोत स्वयं ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम का भाषण कार्यक्रम से हटाने की जानकारी सीएम गहलोत स्वयं ट्वीट कर दी। सीएम ने लिखा कि आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा।
पीएमओ ने सच्चाई की उजागर
इस पर पर पीएमओ ने ट्वीट कर लिखा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है। लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं में भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है।आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है। आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। आपकी उपस्थिति को बहुत महत्व दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP ELECTION 2023: 15 दिन में दूसरी बार अमित शाह आए भोपाल, तैयार किया चुनावी रोडमैप, यहां से निकलेगी ये यात्रा