गुरुग्राम-फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा के बीच चलेगी नमो भारत ट्रेन, NCR में यात्रा होगी आसान
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) ने गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। करीब 60 किमी लंबे इस कॉरिडोर में छह स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं, जिसका मैप हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) को भेजा गया है। मंजूरी के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाई जाएगी।
प्रस्तावित स्टेशन और रूट
इस रूट पर 6 स्टेशन प्रस्तावित हैं:
-
इफ्को चौक, सेक्टर-29 (गुरुग्राम)
-
सेक्टर-54, गोल्फ कोर्स रोड (गुरुग्राम)
-
बाटा चौक (फरीदाबाद)
-
सेक्टर 85-86 (फरीदाबाद)
-
सेक्टर 142-168 (नोएडा)
-
सूरजपुर (ग्रेटर नोएडा)
यह रूट गाजियाबाद-जेवर एयरपोर्ट कॉरिडोर से भी जुड़ेगा, जिससे हवाई यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।
रफ्तार और लागत
-
अधिकतम स्पीड: 180 किमी/घंटा (कम से कम 160 किमी/घंटा पर ऑपरेट होगी)
-
ट्रेन हर 5-7 मिनट में मिलेगी
-
अनुमानित लागत: ₹15,000 करोड़
पूरा रूट समझें
-
ट्रेन इफ्को चौक से शुरू होकर एआईटी चौक, घाटा चौक, ग्वाल पहाड़ी होते हुए फरीदाबाद पहुंचेगी
-
फरीदाबाद से यह शहीद भगत सिंह मार्ग, बाटा चौक, सेक्टर 85-86 होते हुए एफएनजी रोड पार कर नोएडा में प्रवेश करेगी
-
नोएडा सेक्टर 142, गुर्जर रोड, हिंडन होते हुए ग्रेटर नोएडा के कुलेशरा और सूरजपुर तक जाएगी
अरावली से भी गुजरेगा रूट
ग्वाल पहाड़ी के पास यह ट्रेन करीब 3 किमी अरावली के अंदर से निकलेगी, जिसके लिए वन विभाग से विशेष अनुमति की आवश्यकता होगी।
अन्य रूट से कनेक्टिविटी
-
सराय काले खां से निमराना तक प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन रूट से जुड़ेगा
-
बाटा चौक पर वॉयलेट लाइन मेट्रो से
-
नोएडा सेक्टर 142 पर एक्वा लाइन मेट्रो से
-
सूरजपुर पर गाजियाबाद-जेवर एयरपोर्ट कॉरिडोर से जुड़ेगा
तीन राज्यों को जोड़ने वाली परियोजना
यह परियोजना दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ेगी। इफ्को चौक स्टेशन दोनों नमो भारत रूट का इंटरचेंज पॉइंट बनेगा। इससे यात्रियों को मेट्रो बदलने की परेशानी नहीं होगी।
सरकार से मिली हरी झंडी
-
शहरी मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है
-
अब एचएमआरटीसी से अंतिम अनुमोदन लिया जा रहा है
-
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी कर चुके हैं समीक्षा
एचएमआरटीसी के एमडी का बयान
डॉ. चंद्रशेखर खरे ने कहा,
"यह परियोजना गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। इससे एनसीआर में तेज़, सुगम और प्रदूषण रहित यात्रा का रास्ता खुलेगा।"