PM मोदी ने सिलवासा को दी 4,873 करोड़ की सौगात, 96 प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

  
PM मोदी ने सिलवासा को दी 4,873 करोड़ की सौगात,  96 प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानि मंगलवार को दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में 4,873 करोड़ की लागत से 96 प्रोजेक्ट का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया. साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी की कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपी. इस दौरान पीएम ने कहा कि "आज मुझे फिर लगभग 5,000 करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने का मौका मिला है. आज जिन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण हुआ है उनमें से कई का शिलान्यास का मौका आपने मुझे ही दिया था".

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि इतने छोटे क्षेत्र में चहुं दिशा में आधुनिक विकास कैसे होता है, ये हमने देखा है. अब हमारा सिलवासा पहले वाला नहीं है ये अब कॉस्मोपॉलिटन हो गया है। हिन्दुस्तान का कोई कोन नहीं होगा जिसके लोग सिलवासा में न रहते हो".

"जब सरकार खुद लोगों के दरवाजे तक जाती है तो खत्म होता भेदभाव"

फिर आगे पीएम मोदी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि "आज देश में तुष्टीकरण पर नहीं संतुष्टीकरण पर बल दिया जा रहा है. जब सरकार खुद लोगों के दरवाजे तक जाती है तो भेदभाव खत्म होता है, भ्रष्टाचार खत्म होता है, भाई-भतीजावाद खत्म होता है. पिछले 9 वर्षों में हमने देश में एक नई कार्यशैली विकसित की है. अब जिस कार्य की नींव रखी जाती है, उसे तेजी से पूरा करने का भी भरसक प्रयास किया जाता है. एक काम पूरा करते ही हम दूसरा काम शुरू कर देते हैं".

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "आज़ादी के दशकों दशक बीत गए लेकिन दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं बना...जिन्होंने दशकों तक देश पर शासन किया उन्हें यहां के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय की चिंता कभी नहीं हुई. वे समझते थे कि इस छोटे से केंद्र शासित प्रदेश का विकास करके उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा".

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने वाटर मेट्रो का किया उद्घाटन, जानिए इसकी खूबियां

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी