पहली बार  भोपाल में हुआ अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस समारोह-2023,  विजेता शहरों को मिलेगा पुरस्कार
 

 
PM MODI

अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 (इंटरनेशनल-डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्ल्यू स्काईज) पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश पर्यावरण विभाग के सहयोग से भोपाल में राष्ट्रीय कार्यक्रम किया जा रहा है। अब तक यह कार्यक्रम नई दिल्ली में हुआ था। यह पहली बार है कि "इंटरनेशनल-डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्ल्यू स्काईज'' का राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली से बाहर किसी राज्य मध्यप्रदेश के भोपाल में किया जा रहा है।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में किया। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, प्रदेश के पर्यावरण मंत्री  हरदीप सिंह डंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया कार्यक्रम को संबोधित

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि''प्रधानमंत्री ने "मिशन लाइफ" के जो मंत्र दिए हैं उनको हमने साकार रूप से धरती पर नहीं उतारा तो आने वाले समय में यह धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए रहने लायक भी नहीं रहेगी।मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि स्वच्छ वायु के लिए जो प्रयत्न हमने किए हैं उसके बेहतर परिणाम आए हैं।राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- 2023 में इंदौर को प्रथम, भोपाल को 5वां, जबलपुर को 13वां और ग्वालियर को 41वां स्थान प्राप्त हुआ है। 3 लाख से 10 लाख तक की श्रेणी में सागर को 10वां और 3 लाख से कम आबादी वाले शहर में देवास को 6वां स्थान मिला है। भारत ये कहता है कि "एक ही चेतना हम सभी में है"।वसुधैव कुटुंबकम, आत्मवत् सर्वेभूतेषु, जियो और जीने दो यह भारत के इसी दृष्टिकोण को दर्शाता है। प्रधानमंत्री जी ने भी इसी मंत्र को दुनिया को दिया है "मिशन लाइफ" प्रकृति प्रेम और पर्यावरण प्रेम भारत की माटी में है।भारत ने हजारों साल पहले ही कह दिया था कि प्रकृति का शोषण नहीं बल्कि उसका दोहन करो''

WhatsApp Group Join Now


विजेता शहरों को मिलेगा पुरस्कार

"टूगेदर फॉर क्लीन एयर" कार्यक्रम में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में प्रथम तीन स्थान पाने वाले शहरों को भी पुरूस्कृत किया। मध्यप्रदेश ने इसमें विशेष सफलता हासिल की है। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने प्रथम और भोपाल ने 5वाँ स्थान, जबलपुर ने 13वाँ और ग्वालियर ने 41वाँ स्थान प्राप्त किया है। तीन से 10 लाख तक शहरों की श्रेणी में सागर को देश में 10वाँ और 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास को 6वाँ स्थान मिला है।स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर को प्रथम, आगरा द्वितीय, ठाणे तृतीय, 3 से 10 लाख आबादी श्रेणी में अमरावती प्रथम, मुरादाबाद द्वितीय, गुंटूर तृतीय और 3 लाख से कम आबादी की श्रेणी में परवानू प्रथम, काला अंब द्वितीय और अंगुल तृतीय रहे हैं। कार्यक्रम में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की सफलता की कहानियों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी होगा। इस अवसर पर लगायी जाने वाली प्रदर्शनी में मिशन लाइफ, गौ-काष्ठ, अपशिष्ट प्रबंधन, कार्बन कैप्चर, प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, क्लीन एयर प्रोजेक्ट, सेल्फी कियोस्क, सीमेंट उद्योग में प्रदूषण नियंत्रण, भीमा बाँस रोपण आदि स्टॉल होंगे।

Tags

Share this story