टोल टैक्स में 50% कटौती: हाईवे पर सफर अब पहले से सस्ता

 
टोल टैक्स में 50% कटौती: हाईवे पर सफर अब पहले से सस्ता

नई दिल्ली। देश के यात्रियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर टोल टैक्स की दरों में 50% तक की कटौती की गई है, लेकिन यह छूट सिर्फ उन हिस्सों पर लागू होगी जहां पुल, सुरंग, फ्लाईओवर या एलिवेटेड स्ट्रेच मौजूद हैं। इस कदम से यात्रियों की यात्रा लागत में भारी कमी आएगी और कॉमर्शियल ट्रांसपोर्ट को भी राहत मिलेगी।

क्या है टोल कटौती का नया फॉर्मूला?

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अनुसार अब टोल की गणना दो तरीकों से की जाएगी। पहला तरीका यह है कि उस संरचना (जैसे ब्रिज या सुरंग) की लंबाई को 10 गुना करके टोल गणना की जाएगी, और दूसरा यह कि पूरे खंड की लंबाई को 5 गुना करके टोल निर्धारित होगा। इनमें से जो गणना कम होगी, उसे लागू किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

किन लोगों को मिलेगा सीधा लाभ?

  • जिन यात्रियों की यात्रा का 50% से अधिक हिस्सा पुल, सुरंग या फ्लाईओवर जैसे ढांचों से होकर गुजरता है, उन्हें इसका सीधा लाभ मिलेगा।

  • उदाहरण के लिए: द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल ₹317 से घटकर ₹153 हो सकता है।

ये बदलाव कब से लागू होंगे?

यह नया टोल नियम अब से प्रभावी हो चुका है। कई हाई-प्रोफाइल हाईवे जैसे द्वारका एक्सप्रेसवे पर इसका असर दिखने लगा है, जहां यात्रियों को पहले के मुकाबले आधा टोल देना पड़ रहा है।

सरकार का उद्देश्य क्या है?

इस बदलाव का मकसद है:

  • यात्रियों की जेब पर बोझ कम करना

  • उन इलाकों में ट्रैफिक बढ़ाना जहां निर्माण लागत के कारण टोल ज्यादा था

  • शहरी बाइपास और रिंग रोड्स को ज्यादा सुलभ बनाना

Tags

Share this story