Navjot Singh Siddhu Resignation: सिद्धू के इस्तीफे से मिला किसको फायदा, जानिए कौन हैं वो महिला

 
Navjot Singh Siddhu Resignation: सिद्धू के इस्तीफे से मिला किसको फायदा, जानिए कौन हैं वो महिला

Navjot Singh Siddhu Resignation: अमरिदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबी सियासी दंगल चलने के बाद कल सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश कमेटी से अपना इस्तीफा दे दिया है. इस पूरे मामले पर सिद्धू तो सोशल मीडिया पर ट्रोल तो हुए ही उनके साथ अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) भी मजेदार तरीके से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश के कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से कल इस्‍तीफे पंजाब पार्टी और प्रदेश में हड़कंप मच गया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें और इन दिनों "द कपिल शर्मा शो" की होस्ट अर्चना पूरन सिंह को लेकर लोगों ने कई अटपटे मीम्स बनाने शुरू कर दिए. सिद्धू के इस्तीफे के बाद से अर्चना काफी काफी ट्रेंड हो रही है.

WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया यूज़र्स ने अर्चना और सिद्धू के मिम्स बनके ट्रोल कर शुरू कर दिया और इस सोशल मीडिया Koo पर मिम्स बनाने वालों पर अर्चना पुराण सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. अर्चना पूरन सिंह ने कहा है कि उन्हें काफी हंसी आ रही है. लोग बहुत क्रिएटिव हैं.

उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि 'वाह पंजाब में सिद्धू जी ने रिजाइन किया. यहां मैं ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी. मुझ पर बनाए हुए मीम्स पढ़कर बहुत हंसी आई. बहुत क्रिएटिव लोग हैं' सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि अर्चना के तमाम सोशल मीडिया फैंस उनके पोस्ट को काफी पसंद भी कर रहे हैं. साथ ही उनके पोस्ट पर अपनी राय दे रहे हैं. गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में काफी दिनों तक कुर्सी संभाली है.

ये भी देखें: UN में इमरान खान के आरोपों पर भारत ने दिए मुंह तोड़ जवाब

https://youtu.be/yUrY3K9tdZQ

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखों की ब्रिकी और फोड़ने पर लगा प्रतिबंध, इन दो कारणों के चलते लिया गया ये फैसला

Tags

Share this story