महाराष्ट्र: Anil Deshmukh के इस्तीफे के बाद NCP नेता Dilip Walse Patil बने महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने सौ करोड़ रुपये की वसूली के मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सीबीआई जांच के आदेश के तीन घंटे के अंदर ही इस्तीफा दे दिया. दअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गृहमंत्री का पद छोड़ने वाले अनिल देशमुख का इस्तीफा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजा.
उन्होंने राजभवन को यह भी सूचित किया है कि एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल को गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. जिसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया औऱ दिलीप वलसे पाटिल को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई.
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में दिलीप वलसे पाटिल एक पुराना नाम है. वह 1999 से 2008 तक कई अलग-अलग मंत्रालय संभाल चुके हैं. इस दौरान वह वित्त मंत्री, ऊर्जा मंत्री, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री जैसे हाईप्रोफाइल पोर्टफोलियो पर रहे.
वहीं दिलीप पाटिल 6 बार के विधायक हैं. इतना ही नहीं वर्तमान सरकार में उनके पास एक्साइज और लेबर मिनिस्टर थी.
हालांकि पाटिल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शरद पवार के PA (पर्सलन असिस्टेंट) के तौर पर की थी. वैसे, उनके पिता दत्तात्रेय वलसे पाटिल कांग्रेस के विधायक थे. वह शरद पवार के करीबी मित्र भी थे.