NCP नेता सुप्रिया सुले ने की PM Modi की तारीफ, संसद में इन दो BJP नेताओं को भी किया याद

 
NCP नेता सुप्रिया सुले ने की PM Modi की तारीफ, संसद में इन दो BJP नेताओं को भी किया याद

PM Modi: संसद का विशेष सत्र कल से शुरू हो गया है इस सत्र के पहले दिन का कार्यवाही पुराने भवन में ही हुई, आज से नई इमारत में संसद भवन की कार्यवाही होगी ऐसे में आज इस पुराने भवन में सांसदीक कार्यवाही का आखिरी दिन है। बता दे की 75 वर्षों के इतिहास को याद किया गया और प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की तारीफ की गई। साथ ही एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ भी की उन्होंने कहा कि मैं आज पीएम के भाषण की सरहाना करती हूं। जहां उन्होंने सराहना की शासन नित्रांता है इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान भी दिया है जिसे हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं और सभी समान रूप से प्यार भी करते हैं। 

सुप्रिया सुलेमान दो भाजपा नेताओं को किया याद

आपको बता दे की सुप्रिया सुले ने कहा कि चाहे आप इसे इंडिया कहे या फिर भारत कहें यह आपका अपना देश है। हम सभी यहीं पैदा हुए हैं हम सभी यहां आकर धन्य है मैं उन दो लोगों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगी जिनका आज भाजपा ने उल्लेख नहीं किया है। जिसे मैं अपने संसदीय कार्य में अत्यधिक प्रभावित रही हो जो भाजपा से आते हैं, मुझे आप भी लगता है कि यह सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और अषाढरण सांसद थे जिनके हम आधार भी करते हैं। इसके साथ ही एक सुषमा स्वराज और दूसरे अरुण जेटली सुप्रिया सुले ने कहा कि वह लगातार सहकारी संघवाद की बात करते रहे हैं। 

WhatsApp Group Join Now

पीएम मोदी ने संसद में दिया भाषण

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए इस पुराने संसद भवन की उपलब्धियां पर भी जोड़ दिया पीएम मोदी ने कहा नए संसद में जाने से पहले उन प्रेरक फलों इतिहास की महत्वपूर्ण गाड़ियों का स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। हम सब इस इतिहास भवन से विद्यालय रहे हैं आजादी से पहले यह सदन काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आजादी के बाद सदन भवन के रूप में इसे पहचान भी मिली है, इतना ही नहीं इस इमारत के निर्माण करने का फैसला विदेशी शासको का था।

लेकिन यह बात हम ना कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं कि भवन के निर्माण में पसीना और परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था। और पैसे भी हमारे देश के ही लगे थे इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा 75 साल की यात्रा में तमाम लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का देश ने साजन किया है, सदन में सक्रियता से योगदान भी दिया है और साक्षी भाव देखा भी है। हम नए भवन में भले ही जाएंगे लेकिन पुराना भवन भी आगे आने वाली पीढियां को प्रेरणा देता रहेगा यह भारत के लोकतंत्र की सर्वनाम यात्रा का हम अध्याय है। 

ये भी पड़े:-27 साल से लंबित बिल को मिली मोदी कैबिनेट की मंजूरी, नई संसद में स्पेशल सेशन में पेश होगा महिला आरक्षण बिल

Tags

Share this story