SC ने NEET PG 2025 की तारीख बढ़ाई, अब 3 अगस्त को होगी परीक्षा

 
SC ने NEET PG 2025 की तारीख बढ़ाई, अब 3 अगस्त को होगी परीक्षा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को NEET PG 2025 की परीक्षा तिथि बदलने की अनुमति दे दी है। कोर्ट के आदेश के बाद अब यह परीक्षा 3 अगस्त, 2025 को आयोजित होगी, जबकि पहले इसे 15 जून को कराने का निर्णय था।

न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने स्पष्ट किया कि तारीख में यह अंतिम बदलाव है और एनबीई को भविष्य में कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा।

30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए कहा था कि NEET PG परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए। इस फैसले के बाद एनबीई ने अदालत में अर्जी दाखिल कर परीक्षा की तैयारियों के लिए अतिरिक्त समय मांगा था। बोर्ड का तर्क था कि एक शिफ्ट में पूरे देश भर में परीक्षा आयोजित करने के लिए लॉजिस्टिक्स, केंद्र व्यवस्था और पर्यवेक्षक तैनाती में समय लगेगा।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story