NEET PG 2025: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, परीक्षा अब एक ही शिफ्ट में होगी

 
NEET PG 2025: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, परीक्षा अब एक ही शिफ्ट में होगी

नई दिल्ली: नीट पीजी 2025 की तैयारी कर रहे मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए सुप्रीम कोर्ट का एक अहम फैसला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा आयोजकों को निर्देश दिया है कि नीट पीजी 2025 की परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए। कोर्ट का कहना है कि इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सकेगा।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने से सवालों की कठिनाई के स्तर में अंतर आ सकता है, जिससे असमानता और मनमानी की स्थिति पैदा होती है। कोर्ट ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि "किसी भी दो प्रश्नपत्रों के कठिनाई स्तर को कभी भी पूरी तरह समान नहीं कहा जा सकता"। यही कारण है कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने और समान मानदंड लागू करने के लिए परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करना आवश्यक है।

WhatsApp Group Join Now

महत्वपूर्ण बदलाव

इस फैसले से मेडिकल छात्रों को राहत मिल सकती है, क्योंकि दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन उम्मीदवारों के लिए एक समान अनुभव प्रदान नहीं कर पाता था। अब एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होने से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी उम्मीदवारों के लिए कठिनाई स्तर समान हो, जिससे किसी भी प्रकार की असमानता का सवाल ही नहीं उठेगा।

Tags

Share this story