पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, मौत की संख्या बढ़ने से गहराई चिंता
Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने आज थोड़ी राहत दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना के नए मामले 60,000 से ऊपर आ रहे थे. दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जिससे देश में नए संक्रमितों के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या जो कल 271 थी वहीं आज 354 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,480 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 1,21,49,335 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 41,280 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर को लौट चुके हैं. अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,14,34,301 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 354 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,62,468 हो गई है.
संक्रमित मिलने वालों से स्वस्थ होने वालों की संख्या घटी
गौरतलब है कि मंगलवार को कोरोना से 271 लोगों की मौत हुई थी. वहीं पिछले 24 घंटे में की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज 354 लोगों की मौत हुई है जो कि सभी लोगों के लिए एक चिंता का विषय है. मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा होने से लोगों को चिंता सता रही है. वहीं कोरोना के नए मामले मिलने वालों की संख्या ज्यादा और स्वस्थ होने वाले लोगों की मात्रा कम गई है, जो कि ठीक नहीं है.
देश में अब कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 5,52,566 रह गई है. हालांकि देश में कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है. अब तक 6,30,54,353 लोगों का टीकाकरण किया जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना उत्पत्ति पर WHO की रिपोर्ट में दावा: वायरस जंतुओ के ज़रिए मनुष्यों में फैला होगा