New Delhi: 6 राज्यों में मतदान शुरू, I.N.D.I.A और NDA  में से कौन मारेगा बाजी?

 
New Delhi: 6 राज्यों में मतदान शुरू, I.N.D.I.A और NDA  में से कौन मारेगा बाजी?

New Delhi: देश के 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर आज यूपी चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो रही है, इन विधानसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की घोसी, पश्चिम बंगाल की धुपगुरी केरल की पुथुपल्ली उत्तराखंड की बागेश्वर झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सर नगर और धनपुर सिम शामिल है। वही वोटो की गिनती 8 सितंबर को होगी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस उप चुनाव को बीजेपी और इंडिया दोनों के लिए साथ की लड़ाई माना जा रहा है, इसके साथ ही बता दे कि सब की मिठाई उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर टिकी हुई है इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच होगा। 

7 सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि धुपगुड़ी, पुथुपल्ली, बागेश्वर, डुमरी और बॉक्सानगर में मौजूदा विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है, जबकि घोसी और धनपुर के विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. घोसी में सपा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है. वही आपको बता दे की सपा से इस्तीफा के बाद दारा सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब बीजेपी ने घोसी उपचुनाव में सपा के खिलाफ दारा सिंह को मैदान में उतारा है. दारा सिंह का मुकाबला सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह से है। 

WhatsApp Group Join Now

बीजेपी और एसपी की साख दांव पर

आपको बता दे भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह 2012 से 2017 तक घोसी से विधायक रह चुके हैं, इसके साथ ही अब बीजेपी ने एक बार फिर से दारा सिंह पर भरोसा जताया है, इसी के साथ वही कांग्रेस इस सीट पर अपने सहयोगी दल सपा का समर्थन कर रही है। घोषणा उपचुनाव बीजेपी और सपा दोनों ही दलों के लिए अहम है। क्योंकि विपक्षी दलों की गठबंधन इंडिया के गठन के बाद यह पहला मुकाबला है, इसके साथ ही इसे 2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है। 

Tags

Share this story