कानपुर: न्यू कानपुर सिटी योजना की लांचिंग 15 अगस्त को, 1793 प्लाट्स के लिए आवेदन का मौका

कानपुर | कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत 1793 प्लाट्स के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। कमिश्नर के विजयेंद्र पांडियन ने इस योजना की घोषणा की और बताया कि 15 अगस्त 2025 को इस योजना का लॉन्च किया जाएगा। इस योजना में मध्यम और लोअर मिडिल क्लास वर्ग के लिए छोटे भूखंडों की व्यवस्था की जाएगी।
न्यू कानपुर सिटी योजना के प्रमुख बिंदु
इस योजना के तहत कानपुर और पूरे प्रदेश के नागरिकों को आवासीय भूखंडों के लिए आवेदन का मौका मिलेगा। 15 अगस्त 2025 को आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस योजना को लेकर केडीए के अधिकारियों ने बैठक में 15 प्रस्तावों पर सहमति जताई।
50 हजार करोड़ रुपये से होगा नया कानपुर बसने का सपना पूरा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के तहत रिंग रोड, नॉलेज सिटी, एमएसएमई सिटी, और रेडियल रोड्स जैसी परियोजनाओं को शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कानपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए 2025 में 1400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
पटना की तर्ज पर गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण
गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण जल्द ही जाजमऊ से गंगा बैराज तक किया जाएगा। इसके लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। यह रिवर फ्रंट पटना के रिवर फ्रंट की तर्ज पर बनाया जाएगा, जिसमें 11.5 किलोमीटर लंबाई होगी।