आज से उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, सरकार ने इस कारण लिया ये फैसला
देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) के चलते सभी राज्यों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था. लेकिन अब कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कर के काफी कमी आ गई है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने आज यानि शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने आज से यूपा में समाप्त करने की घोषणा कर दी है.
सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू किए गए नाइट कर्फ्यू को आज यानि 19 फरवरी की रात से हटा दिया गया है. साथ ही नोटिस में यह भी बताया गया है कि कोरोना के मामलों में कमी आने के चलते यह फैसला लिया गया है.
आपको बता दें कि ओमिक्रान वेरिएंट के दस्तक देने से सभी राज्यों में तीसरी लहर के चलने को लेकर चिंता सताने लगी थी. जिसको लेकर यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया था. पहले रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया गया था. इसके बाद समय में बदलाव कर रात 10 से सुबह 6 बजे तक किया गया था. अब कोरोना के केस में कमी आने के बाद से यह पाबंदियां हटा दी गई हैं.
Kangana Ranaut supports BJP| यूपी चुनाव में कंगना की लोगों से अपील, कहा- भर भर के डालें वोट
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट केस में 38 दोषियों को मिली मौत की सजा, 11 को हुई उम्रकैद