महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लगाया गया नाइट कर्फ्यू

 
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लगाया गया नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) ने एक बार फिर से तबाही मचाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को 24 घंटों के भीतर महाराष्ट्र में कोरोना के रेकॉर्ड 35 हजार 952 नए मामले सामने आए थे. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 36,902 नए मामले सामने आए और 112 लोगों की मौत हुई.

ऐसे में इस स्थिति से निपटने और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश उद्धव ठाकरे सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने लोगों से कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की है.

बतादें नाइट कर्फ्यू के तहत मॉल्स तथा अन्य प्रतिष्ठान रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. साथ ही नाइट कर्फ्यू के दौरान कोरोना के मामलों को मॉनिटर किया जाएगा और 2 अप्रैल तक उन पर नजर रखी जाएगी उसके बाद ही परिस्थिति के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक के वक्त को छोड़कर बाकी समय मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलने की छूट रहेगी. अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोविड अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, उद्धव बोले- परिवारों से मैं क्षमा मांगता हूं

Tags

Share this story