Night Curfew in UP: यूपी में कल रात से नाइट कर्फ्यू लागू, अब 'मास्क नहीं तो सामान नहीं'

 
Night Curfew in UP: यूपी में कल रात से नाइट कर्फ्यू लागू, अब 'मास्क नहीं तो सामान नहीं'

Night Curfew in UP: ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों को बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने आज यानि शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है. यूपी में कल यानि 25 दिसंबर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. यानि कि अब लोग रात के समय में बेवजह बाहर नहीं घूम सकेंगे.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने आज उच्‍चस्‍तरीय टीम-9 के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बाजारों में 'मास्क नहीं तो सामान नहीं' के संदेश के साथ लोगों को जागरूक किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान योगी ने निर्देश में कहा है कि सड़कों और बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य करें. इसके लिए पुलिस बल लगातार गश्त करे. इसके अलावा देश के किसी भी राज्य या विदेश से यूपी की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए. साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें.

शादी में 200 लोगों से ज्यादा पर पाबंदी

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही शादियों में भी 200 से ज्‍यादा लोगों के शामिल होने पर पाबंदी है.

देश के 14 राज्यों में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, कल पीएम करेंगे अहम बैठक

https://youtu.be/B0cBgLTqDjk

ये भी पढ़ें: बीपीआरएंडडी के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, नवीन पुलिस व्यवस्था और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बल

Tags

Share this story