No Discount on Liquor: शराब का नशा अब पड़ेगा महंगा, नये नियम में नहीं मिलेगी छूट, जानिये अब क्या है शराब की MRP!

 
No Discount on Liquor: शराब का नशा अब पड़ेगा महंगा, नये नियम में नहीं मिलेगी छूट, जानिये अब क्या है शराब की MRP!

No Discount on Liquor: दिल्ली में शराब के शौक़ीन लोगों की जेब पर अब काफी असर पड़ने वाला है। दरअसल 1 सितंबर से दिल्ली में शराब में किसी भी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा। आबकारी विभाग ने आदेश दिया है कि दुकानदार निर्धारित मूल्य पर ही शराब बेचेंगे, अगर किसी दुकानदार ने मूल्य से हेरफेर की तो तत्काल लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही एक विशेष सुविधा भी दी जाएगी जिसमे दिल्ली में 20 नई प्रीमियम दुकानें खुलेंगी। इन प्रीमियम दुकानों में एसी में बैठकर आप आराम से अपनी पसंद की शराब ले सकते हैं। दुकानदार अपने कस्टमर को अब शराब में डिस्काउंट नहीं दे सकते हैं क्योकि अब पुरानी व्यवस्था के तहत ऐसा किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
No Discount on Liquor: शराब का नशा अब पड़ेगा महंगा, नये नियम में नहीं मिलेगी छूट, जानिये अब क्या है शराब की MRP!
Image Credits: Pixabay

No Discount on Liquor

शराब में डिस्काउंट नहीं मिलने से शराब के शौक़ीन लोग काफी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि इससे शराब पीने वालों की तादाद में काफी कमी देखने को मिलेगी। अमूमन शराब की निर्धारित रेट काफी ज्यादा होते हैं और दुकानदार उसमें डिस्काउंट करने के बाद उसे बेचते हैं लेकिन अब सिर्फ निर्धारित मूल्य पर ही शराब बेची जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें: Weather Update - ये राज्य हो जाएं सावधान यहां भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली और यूपी में सक्रिय मानसून

Tags

Share this story