नोएडा में 1.62 करोड़ की ठगी: भूटानी इन्फ्रा और CBS इंटरनेशनल पर केस दर्ज

 
नोएडा में 1.62 करोड़ की ठगी: भूटानी इन्फ्रा और CBS इंटरनेशनल पर केस दर्ज

नोएडा: सेक्टर-90 स्थित अल्फाथम टॉवर और नोएडा वर्ल्ड वन प्रोजेक्ट से जुड़े एक बड़े निवेश घोटाले का खुलासा हुआ है। दिल्ली निवासी साक्षी बुधिराजा ने आरोप लगाया है कि उन्हें ऑफिस यूनिट के नाम पर 1.62 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। इस मामले में भूटानी इन्फ्रा, CBS इंटरनेशनल और उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ निवेश घोटाला

शिकायतकर्ता साक्षी बुधिराजा ने बताया कि उनकी कंपनी नोएडा वर्ल्ड वन प्रोजेक्ट में ऑफिस यूनिट खरीदना चाहती थी। इसी दौरान गौरव शर्मा नामक व्यक्ति ने खुद को दुबई निवासी राजेश टंडन और CBS इंटरनेशनल का प्रतिनिधि बताकर संपर्क किया।
उसने दावा किया कि अल्फाथम टॉवर की तीसरी मंजिल पर एक यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत लगभग ₹4 करोड़ है।

WhatsApp Group Join Now

कैश पेमेंट का झांसा

6 जनवरी 2025 को CBS इंटरनेशनल के कार्यालय में हुई बैठक में गौरव शर्मा ने कहा कि डील फाइनल करने के लिए कैश पेमेंट जरूरी है।
विश्वास में लेकर शिकायतकर्ता से ₹1.62 करोड़ नकद ले लिए गए और जल्द एग्रीमेंट देने का आश्वासन दिया गया।

लेकिन कुछ दिन बाद जब साक्षी बुधिराजा ने गौरव शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। जब टीम CBS इंटरनेशनल के ऑफिस पहुंची, तो वहां बताया गया कि गौरव शर्मा लापता है और उसकी पत्नी ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कौन-कौन हैं आरोपी

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जिन लोगों पर केस दर्ज किया है, उनमें शामिल हैं —
भूटानी इन्फ्रा के चेयरमैन और एमडी प्रेम भूटानी, गौरव शर्मा, संजय रस्तोगी, आदित्य राज सक्सेना, नमन, नसीम, साक्षी, माधुरी, राजेश टंडन, अमित और अनुराधा शर्मा।
सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस जांच जारी

सेक्टर-142 थाना पुलिस ने आरोपियों के बैंकिंग ट्रेल, कॉल रिकॉर्ड, और प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि “साक्ष्यों के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।”

Tags

Share this story