Noida: अगर आप नोएडा में अपना खुद का फ्लैट लेने की तलाश में हैं तो फिर नोएडा अथॉरिटी आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. अथॉरिटी सेक्टर-52, 62, 71, 99, 118 और 135 में अपने सस्ते और महंगे दोनों ही फ्लैटों को बेच रही है जिसके लिए आज यानि एक फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो कि सात फरवरी शाम पांच बजे तक चलेगी.
दरअसल, यह सारे फ्लैट्स अथॉरिटी के अंडर में आते हैं जिन्हें वह सेल कर रही है. इसमें 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट्स हैं जिस पर बोली लगाई जाएगी. जिसकी बोली सबसे अधिक रहेगा उसकी ही वो फ्लैट दे दिया जाएगा. इसलिए बिना किसी देरी के आप तुरंत आवेदन कर लें.
इन सेक्टरों में बने हैं नए फ्लैट
वहीं जो फ्लैट्स सेक्टर-135, 118, 99 में हैं वह तो नए हैं लेकिन जो सेक्टर-52, 62, 71 में हैं वह फ्लैट दस साल पहले के बने हुए हैं. अगर आप इन फ्लैट्स के बारे में कुछ जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नोएडा अथॉरिटी के नंबर 0120-2425025, 26, 27 पर सुबह 9:30 से शाम के 6 बजे तक फोन कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
अगर आप फ्लैट लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट https://noidaauthorityonline.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. फिर 7 फरवरी की शाम पांच बजे वेबसाइट पर ही लोग ऑक्शन में भाग ले सकते हैं, जिसमें आपको अपने फ्लैट के लिए बोली लगानी होगी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया साल 2023 -2024 का बजट, पढ़िए पूरी बजट स्पीच