नोएडा: बकाया भुगतान न करने पर आयुष पार्किंग सर्विस एजेंसी ब्लैकलिस्ट, CEO लोकेश एम का बड़ा कदम

 
नोएडा: बकाया भुगतान न करने पर आयुष पार्किंग सर्विस एजेंसी ब्लैकलिस्ट, CEO लोकेश एम का बड़ा कदम

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आयुष पार्किंग सर्विस एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। यह फैसला लगभग 1 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान और चेक बाउंस मामले को लेकर लिया गया है।

क्या था मामला?

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, आयुष पार्किंग सर्विस को हर महीने 14 लाख रुपये का भुगतान करना था, लेकिन लंबे समय से भुगतान में लापरवाही बरती जा रही थी। एजेंसी ने प्राधिकरण को 50 लाख रुपये के तीन चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए।

इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रानोएडा: बकाया भुगतान न करने पर आयुष पार्किंग सर्विस एजेंसी ब्लैकलिस्ट, CEO लोकेश एम का बड़ा कदमधिकरण ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया।

9 स्थानों पर चला रही थी पार्किंग सेवा

यह एजेंसी नोएडा में करीब 9 स्थानों पर पार्किंग संचालन कर रही थी। अब इन पार्किंग स्थलों पर अन्य एजेंसी तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई को शहर में जवाबदेही और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Tags

Share this story