नोएडा में मैट्रिमोनियल साइट से दोस्ती, लिव-इन में रखकर युवती से 65 लाख ठगे, आरोपी फरार

 
नोएडा में मैट्रिमोनियल साइट से दोस्ती, लिव-इन में रखकर युवती से 65 लाख ठगे, आरोपी फरार

नोएडा में एक युवती ने मैट्रिमोनियल साइट पर मिले युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, युवक ने खुद को इंजीनियर बताकर उसका भरोसा जीता और करीब 9 महीने तक उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहा। इस दौरान आरोपी ने युवती से कुल 65 लाख रुपये ऐंठ लिए, जिसमें 25 लाख नकद और 40 लाख रुपये के लोन शामिल हैं।

नोएडा के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी और झूठ बोलकर यौन संबंध बनाने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें गठित की हैं और तलाश जारी है।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story