Ahmedabad Plane Crash: BJ मेडिकल कॉलेज की बालकनी से छलांग लगाते नजर आए छात्र, वायरल वीडियो ने फिर ताजा किए जख्म

 
Ahmedabad Plane Crash: BJ मेडिकल कॉलेज की बालकनी से छलांग लगाते नजर आए छात्र, वायरल वीडियो ने फिर ताजा किए जख्म

12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे (AI 171 Crash) की दहशत अभी तक पूरे देश के दिलों को कंपा रही है। इस भयावह हादसे में Air India की फ्लाइट AI 171, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद BJ मेडिकल कॉलेज की मेस पर गिर गई। इस हादसे में जहां कई छात्र जान गंवा बैठे, वहीं एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ छात्र अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं।

जोरदार धमाके के साथ गिरी इमारत

एयर इंडिया का यह विमान, सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गया और वह सीधे BJ मेडिकल कॉलेज की मेस पर जा गिरा। मेस में उस समय कई MBBS छात्र और डॉक्टर खाना खा रहे थे।
धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया।

WhatsApp Group Join Now

जान बचाने के लिए मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद मेस में हाहाकार मच गया। आग, धुआं और चीख-पुकार के बीच कई छात्र और स्टाफ इमारत से निकलने की कोशिश करने लगे। जिनके पास और कोई रास्ता नहीं था, उन्होंने बालकनी से ही छलांग लगा दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग कैसे जान बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर ऊंचाई से कूद रहे हैं।


वायरल वीडियो ने फिर झकझोरा देश

इस हादसे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद 12 जून के दर्दनाक पल फिर से लोगों की आंखों के सामने ताज़ा हो गए हैं।

अब तक क्या हुआ?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं।
सरकार और DGCA ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तकनीकी टीम ब्लैक बॉक्स के आधार पर हादसे की सटीक वजह जानने में जुटी है।

Tags

Share this story