Noida: गाजियाबाद में मोबाइल छीनने वाले पव्वा गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ कर दबोचा, तमंचा व कारतूस बरामद

  
Noida: गाजियाबाद में मोबाइल छीनने वाले पव्वा गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ कर दबोचा, तमंचा व कारतूस बरामद

Noida: गौतमबुद्धनगर की बिसरख थाना पुलिस ने गाजियाबाद में मोबाइल छीनने वाले पव्वा गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गोली लगने से घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है. उनके कब्जे से पुलिस ने 06 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए हैं. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, नोएडा के थाना बिसरख पुलिस आज चेकिंग कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल वाले को हाथ देकर रोका लेकिन उसने सामने से पुलिस वालों को फायरिंग कर दी. इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार कर अस्पताल में कराए गए भर्ती

तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से 06 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद हुए हैं. वहीं पूछताछ के दौरान पता चला है कि पव्वा गैंग के सदस्यों में एक का नाम रितिक और दूसरे का प्रेम कुमार है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में पता चला है कि ये बदमाश गाजियाबाद में राह चलते लोगों के फोन छीन लेेते थे.

https://twitter.com/noidapolice/status/1623990825205272577

वहीं इस केस की जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया है कि चेकिंग के दौरान दोनों बदमाशों को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश गाजियाबाद के विजय नगर में मोबाइल छीनने की वारदात को अंदाम देते थे. घायल बदमाशों के ठीक होने पर इनसे पूछताछ कर अन्य घटनाओं का भी पर्दाफाश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण ने डिफाल्टर बिल्डरों पर कसा शिकंजा, कहा-‘इनका ब्योरा करेंगे सार्वजनिक’

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी