Noida: थाना इकोटेक की पुलिस ने तीन वाहन चोर किए गिरफ्तार, 10 बाइक और 01 स्कूटी बरामद
Noida News: गौतमबुद्धनगर की थाना इकोटेक पुलिस ने आज यानि मंगलवार को तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 10 बाइक और 01 स्कूटी कुल मिलाकर 11 वाहन बरामद हुए हैं. साथ ही 01 फर्जी नबंर प्लेट व अवैध हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. वहीं अब पूछताछ कर चोरों के अन्य साथियों को भी गिफ्तार किया जाएगा.
दरअसल, थाना इकोटेक-3 की क्राइम टीम पिछले काफी दिनों से चोरों की तलाश में सादे कपड़ों में गश्त कर रही थी, तभी पुलिस ने आज अलग-अलग जगहों से चोरी करने वाले तीन लोगों को शासनी, बड़ौत, नोएडा और सेंट्रल नोएडा से वाहनों चुराने वालों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं इस बारे में एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा ने जानकारी देकर बताया है कि चोरी की गई बाइकों को ये चोर गांव में जाकर कम दामों में लालच देकर बेच देते थे.चोरों से पूछताछ की जा रही है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अन्य साथियों को भी जल्द ही चयनित कर पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: सेक्टर-5 के मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, आसपास की बिल्डिगों से बाहर भागे लोग