Noida News: पुलिस के लिए चुनौती बना लुटेरा गैंग, मुठभेड़ के बाद आरोपी हुए गिरफ्तार

 
Noida News: पुलिस के लिए चुनौती बना लुटेरा गैंग, मुठभेड़ के बाद आरोपी हुए गिरफ्तार

Noida News: ग्रेटर नोएडा में सवारियों को लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह को बीटा 2 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में गिरोह के चार बदमाशों को गोली लगी है,पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार,लूट हुए एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक और एक गाड़ी बरामद की है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड के बाद मौके पर पहुंचे अतरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना इलाके के परी चौक पर एक ऐसा गिरोह पिछले काफी दिनों से सक्रिय था जोकि सवारियों को लिफ्ट देकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था। 

लगातार वारदातों को अंजाम देकर यह गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। गिरोह के चार सदस्य एक गाड़ी में सवार होकर खुद भी सवारी बन जाते थे और परी चौक पर पहुंचकर लिफ्ट देने के लिए जो भी यात्री मिलता था, उसको जहां भी जाना होता था वही जाने के लिए यह लोग कहकर गाड़ी में बैठा लेते थे और आगे जाने के बाद सुनसान रास्ते पर ले जाकर अवैध असलाह और पेचकस से वार करने की धमकी देकर यात्रियों के मोबाइल और उनके डिजिटल पेमेंट के पिन कोड जानकर पैसे निकाल लेते थे, इसके साथ ही उनके पास जो भी कैश होता था उसको भी छीन लेते थे। 

WhatsApp Group Join Now

बीटा 2 थाना इलाके में हाल ही के दिनों में इस गैंग ने दो वारदातों को अंजाम दिया था, जिसके बाद बीटा 2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा और एच्छर पुलिस चौकी के प्रभारी राहुल प्रताप अपनी टीम के साथ बदमाशों की धर पकड़ के लिए जुट गए। देर रात बदमाशों की लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो एटीएस गोल चक्कर के पास पुलिस की इस सक्रिय गिरोह से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो चार बदमाश जिनमें से तीन गाजियाबाद के रहने वाले हैं और एक बदमाश ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है, चारों घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि उनके कब्जे से मोबाइल फोन,चैक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड अवैध असलाह और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले पेचकस और प्लास बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आसपास के थानों को भी इस गैंग की सूचना दी है,जिससे कि ओर जगह वारदातों को अंजाम दी गई घटनाओं को का भी खुलासा हो सके।

Tags

Share this story