Noida: गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-8 में एक बड़ा हादसा हो गया, गैंस सिलेंडर फटने से एक पक्की झुग्गी में आग लगा गई, जिसकी चपेट में कुल छह लोग आकर बुरी तरह से झुलस गए, इसमें एक नवजात बच्चे समेत 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल यानि शनिवार रात करीब 2 बजकर 52 मिनट पर थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-8 नोएडा स्थित बनी झुग्गी में आग लग गई. फिर जांच पड़ताल करने से पर पता चला कि सिलेंडर फटने से इतना बड़ा हादसा हुआ है जिसमें रिजवान के दो बच्चों की आग से झुलसकर मौत हो गई जिसमें एक पुत्र 12 वर्ष का औऱ पुत्री नवजात शिशु की थी. इसके अलावा परिवार के चार अन्य लोग काफी जल गए हैं.
हादसे में झुलसे परिवार के लोगों को पुलिस ने सफदरगंज अस्पताल में रेफर किया है. वहीं इस केस में पुलिस ने जानकारी देकर बताया है कि आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया था. कल देर रात को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली वैसे ही तुरंत दो गाड़ियां मौके पर 4 से 5 मिनट में पहुंच गई थीं. जांच जारी है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे से खुलेंगे विकास के नए द्वार, जानें इससे होने वाले गजब के फायदे