Noida: पड़ोसी ने ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने महिला आयोग में की शिकायत

 
Noida: पड़ोसी ने ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने महिला आयोग में की शिकायत

Noida News: गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-49 थान क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी युवक के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने पहले उसके साथ नजदीकिया बढ़ाईं फिर फोटो और वीडियो बना लिए जिस पर वह उन्हें ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म भी कर चुका है. वहीं महिला ने मामले की शिकायत थाने में भी लेकिन चक्कर काटने के अलावा कोई सुनवाई नहीं की गई, जिस पर अब पीड़िता ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है.

दरअसल, बरौला गांव निवासी पीड़ित महिला द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार पिछले साल मार्च के महीने में महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया था लेकिन दो दिन में ही उसकी मृत्यु हो गई थी जिससे वह परेशान हो गई थी. इस दौरान ही पड़ोस में रहने वाले कन्हैया कुमार ने उनसे नजदीकियां बढ़ाईं और महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके फोटो ले लिए और वीडियो बना लिया.

WhatsApp Group Join Now

महिला को ब्लैकमेल कर किया रेप

फिर बाद में आरोपी कन्हैया ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि कन्हैया ने उनके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया है. साथ ही विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट भी है. फिर पूरे मामले की जानकारी महिला ने अपने पति को दी. पति ने सेक्टर-49 के थाने में शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी सेक्टर-49 संदीप चौधरी का कहना है कि लगभग एक वर्ष पूर्व का मामला है. महिला की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. दोनो पक्ष एक दूसरे से परिचित है. जांच के आधार पर आगे की विधित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: क्या है शालिग्राम शिला ? जानिए क्यों लाई गई अयोध्या, VIDEO में घर बैठे करें दर्शन

Tags

Share this story