नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने खनन माफियों के ख़िलाफ़ चलाए एक सप्ताह के अभियान में की बड़ी कार्रवाई
नोएडा (गौतमबुद्धनगर): नोएडा में खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चला एक हफ्ते का विशेष अभियान अब रंग लाने लगा है। 21 जून से शुरू हुए इस अभियान के दौरान तीनों जोन में कुल तीन एफआईआर दर्ज की गईं, दो बड़े खनन माफिया गिरफ्तार किए गए, और 40 से अधिक अवैध रूप से चल रहे वाहनों को जब्त किया गया।
इंडिया न्यूज़ की रिपोर्ट बनी बड़ी कार्रवाई की वजह
20 जून को इंडिया न्यूज़ ने नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की एक रिपोर्ट में प्राधिकरण की सरकारी जमीन से लगभग 60 लाख रुपये की मिट्टी चोरी का खुलासा किया था। खबर में खनन माफिया मिंटू कसाना का नाम प्रमुखता से आया था। इसके बाद थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव की ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई, जिसने मामले को और तूल दे दिया।
मिंटू कसाना की गिरफ्तारी और पुलिस महकमे में सर्जरी
इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी मिंटू कसाना को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही अवैध खनन में लिप्तता और लापरवाही बरतने के आरोप में दो थानाध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया गया, छह चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया और चार कोतवालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिखाई सख्ती
नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए। उन्होंने हर थानेदार और पुलिस अधिकारी से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखें और खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करें।
जांच और कार्रवाई का सिलसिला जारी
अभियान के दौरान जिन 40 वाहनों को सीज किया गया, वे या तो बिना परमिट मिट्टी खनन में लगे थे या अवैध रूप से ट्रांसपोर्ट कर रहे थे। पुलिस द्वारा इन वाहनों के मालिकों और चालकों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।