अब दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर होगी रैंडम टेस्टिंग

 
अब दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर होगी रैंडम टेस्टिंग

Delhi: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार पहले की तरह सख्त हो गई है. अब दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) और रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर दूसरे राज्य से आने वाले हर यात्री की कोरोना की रैंडम जांच की जाएगी. इसके बाद उसे यात्रा करने के लिए मिलेगी. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक आज यानि सोमवार को आयोजित की गई. जिसमें यह फैसला लिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता एलजी ने की.

दरअसल, होली (Holi) के त्योहार के नजदीक होने से दिल्ली के रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस दौरान दूसरे शहरों से भी लोग दिल्ली आते हैं जिसके कारण कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण दिल्ली में दोबारा न फैले, इसलिए यह कदम उठाए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1373923597568208896

सावधानी बरतने की जरूरतः एलजी

बैठक के दौरान एलजी ने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने बतााया कि यही वजह है कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं, वहां से आने वालों यात्रियों की रैंडम कोरोना की जांच की जाएगी. इससे संक्रमण नहीं फैलेगा.

इस दौरान एलजी ने यह भी तय किया कि बड़ी संख्या में टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेसिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसी के साथ बड़ी आबादी का टीकाकरण करने की भी योजना है. जिसमें खासतौर से गरीब, वंचितों और उन लोगों की जिनके पास डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं है. उनके लिए टीकाकरण की योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सता रहा कोरोना! देश में 46,000 से अधिक आए नए मामले, 212 लोगों ने गंवाई जान

Tags

Share this story