अब Alia Bhatt एक्टिंग के साथ करेंगीं ये काम, सोशल मीडिया पर किया Announce

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का हाल ही में गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi ) की फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसे देखकर सभी ने आलिया की तारिफ की. लेकिन अब आलिया एक्टिंग के साथ-साथ फिल्में भी प्रोड्यूस करती नज़र आएंगी.
बता दें कि आलिया भट्ट ने Eternal Sunshine नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है जिसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी.
बतौर फिल्म निर्माता आलिया अपनी पहली फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कंपनी के साथ बनाने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम 'डार्लिंग्स' ( Darlings) है. 'डार्लिंग्स' एक मां-बेटी की अनोखी कहानी है जो दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में रोमांच से भरपूर परिस्थितियों से गुजरती हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू लीड रोल में नजर आएंगे.
हालांकि आलिया ने इस फिल्म की घोषणा करते हुए एक टीजर भी जारी किया. टीजर के हिसाब से ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जो मुंबई में एक कंजर्वेटिव लोवर मिडिल-क्लास की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. इस फिल्म में दो महिलाओं के सफर को दर्शाया गया है.
वहीं इस फिल्म की घोषणा करते हुए आलिया ने लिखा कि 'ये स्पेशल है. अपनी पहली प्रोडक्शन की घोषणा, मेरे फेवरेट शाहरुख खान के रेड चीलिज एंटरटेनमेंट के साथ. इसी के साथ टीजर की शुरुआत में एक चेतावनी जारी की गई है जिसमें लिखा है कि 'औरतों का अपमान आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: जाने Mansi Sehgal ने क्यों थामा आम आदमी पार्टी का दामन, किस बात से हुईं प्ररित