Odisha Train Accident: बालासोर के बाद बारगढ़ में भी हुआ ट्रेन हादसा, मालगाड़ी पटरी से उतरी

Odisha Train Accident: ओडिशा में बालासोर के बाद आज एक और ट्रेन हादसा हुआ है. बारगढ़ में एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था और इसके 5 डिब्बे बारगढ़ में पटरी से उतर गए. हालांकि, अभी तक हादसे में किसी तरह के नुकसान होने की जानकारी सामने नही आई है.
बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार रात हुए ट्रेन दुर्घटना में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक इस दुर्घटना में 1100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.वहीं हादसे को लेकर रेलवे ने कहा है कि ये एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालिस मालगाड़ी है और इसमें रेलवे की किसी तरह की कोई भूमिका नही है.
शुक्रवार को हुए हादसे में गई इतनी जानें (Odisha Train Accident)
ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है. वहीं, ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. 382 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. अन्य सभी की हालत स्थिर है. दोनों एक्सप्रेस रेल गाड़ियों में आरक्षित टिकट वाले 2,200 से अधिक यात्री सवार थे.
वहीं रेल मंत्राय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान कर दिया गया है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ही साथ ही उन्होंने कहा कि, “इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये, मामूली रूप से चोटिलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Train Accident- देश के इन भीषण हादसों में गवाई कई लोगों ने जान, जानें 5 खतरनाक ट्रेन एक्सीडेंट के बारें में