Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कवच सिस्टम लागू करने की दाखिल हुई याचिका

  
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कवच सिस्टम लागू करने की दाखिल हुई याचिका

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन हादसे का केस अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है जिसमें मांग की गई है कि जल्द से जल्द हर रूट में कवच सिस्टम को लागू करने का निर्देश दिया जाए और साथ ही केंद्र सरकार को इसके लिए सुप्रीम कोर्ट नोटिस भेजे. बालासोर में ट्रेन एक्सीडेंट होने से 288 लोगों की मौत हो गई और करीब एक हजार से ज्यादा यात्री घायल हैं. घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ओडिशा का दौरा किया था.

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि कवच सिस्टम को जल्द से जल्द लागू का निर्देश दिया जाए. रेल मंत्री ने शनिवार को ट्रेन हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया और राहत-बचाव कार्य की समीक्षा की. अधिकारियों को राहत-बचाव काम जल्दी ख़त्म करने के आदेश दिए गए हैं.

Odisha Train Accident मामले में जनहित याचिका दाखिल

सुप्रीम कोर्ट से याचिकाकर्ता ने रेल यात्रा को शतप्रतिशत सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार को उचित आदेश जारी करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट से रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम को तत्काल लागू करने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की गई है. ओडिशा के ट्रिपल ट्रेन हादसे से दुनिया हिल गई. देश-विदेश के मंत्रियों ने हादसे पर दुख व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में हादसे वाली जगह का दौरा किया और घायलों से मिलने अस्पताल भी गए. पीएम मोदी ने कहा कि इन घटना में दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. इस घटना के जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा चुकी है. घटना के कारणों का भी पता चल गया है. गौरतलब है कि कवच सिस्टम इस रूट में एक्टिव नहीं था. अगर ये सिस्टम एक्टिव होता तो शायद ये हादसा टल जाता.

इसे भी पढ़ें: Coromandel Train Accident Update: रेल मंत्री ने लिया घटनास्थल का जायजा, हादसे के पीछे की ये बताई वजह

Share this story

Around The Web

अभी अभी