Odisha Train Accident: ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, कई लोगों की मौत

 
Odisha Train Accident: ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, कई लोगों की मौत

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 233 लोगों की मौत गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी. बालासोर के बहानागा इलाके में शुक्रवार को शाम के वक्त कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के करीब 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. स्थानीय अधिकारियों, पुलिस और रेलवे की ओर से युद्धस्तर पर बचाव अभियान शुरू किया है.

बालासिनोर और आस-पास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीम मदद के लिए रवाना हो गई है. इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है. अधिकारियों ने बताया क‍ि राहत कार्य जारी है. हादसे में घायल मरीजों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट कराया जा रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि कुछ घायलों को उच्च सुविधाओं के लिए भेजा गया है.

WhatsApp Group Join Now

Odisha Train Accident कैसे हुआ

कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी तभी यह ट्रेन शाम 6 बजकर 32 म‍िनट पर बालेश्‍वर से रवाना हुई थी. इसको 7 बजकर 32 मिनट पर भद्रक रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचना था लेकिन बीच रास्‍ते में ही ट्रेन मालगाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आने की वजह से ये हादसा हुआ है. रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं. मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. मौके पर स्थानीय लोगों ने मदद की. हादसे की वजह से ट्रेन की बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में Rahul Gandhi ने दिया बयान, कहा मानहानि मामले में सजा देकर मुझे संसद से निकाला, जानें स्पीच की अहम बातें

Tags

Share this story