36 साल के हुए पार्थिव पटेल, बीसीसीआई समेत पुराने साथियों ने दी बधाई
भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पूर्व खिलाड़ियों ने ट्वीटर के जरिये इस खास मौके पर उन्हें बधाई सन्देश दी है. जिसमें पूर्व टीम के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह और आरपी सिंह भी शामिल हैं. इस दौरान सभी ने इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पार्थिव के जन्मदिन पर ट्वीट किया, "पूर्व #TeamIndia के विकेटकीपर-बल्लेबाज @parthiv9 को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं."
पार्थिव को उनके उपनाम निक्के से संबोधित करते हुए हरभजन ने लिखा, "निक्के को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं @parthiv9 को हमेशा प्यार"
दोहरी ख़ुशी का दिन
बता दें मंगलवार को पार्थिव की शादी की सालगिरह भी रहती है, इस दोहरी ख़ुशी के मौके पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने उन्हें बधाई दी है, उन्होंने लिखा, "@ parthiv9 को जन्मदिन की और दोनों जोड़े को सालगिरह की हार्दिक बधाई"
मौजूदा समय में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के स्काउट का काम कर रहे पार्थिव को फ्रेंचाईजी ने भी अपना प्यार दिखाया है. पांच बार के आईपीएल चैंपियन टीम MI ने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, "तब एमआई खिलाड़ी के रूप में दो बार के आईपीएल चैंपियन और अब टैलेंट स्काउट के रूप में हमारे सेटअप का एक हिस्सा #OneFamily: हमेशा जन्मदिन मुबारक हो, पार्थिव पटेल! ”
बता दें बीते दिसम्बर महीने पार्थिव ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा था. तब बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी उन्हें खेल का एक बेहतरीन एम्बेसडर करार दिया.
इस छोटे कद के विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 17 साल की उम्र में ही डेब्यू किया. 2002 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से उन्होंने क्रिकेट करियर में पदार्पण किया. वही 2018 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेला. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पार्थिव ने 31.13 की औसत से 934 रन बनाए हैं
ये भी पढ़ें: केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, ये थी वजह