OLX पर फर्जीवाड़ा करने वाले को साइबर सेल की टीम ने किया गिरफ्तार, WagonR कार बरामद

 
OLX पर फर्जीवाड़ा करने वाले को साइबर सेल की टीम ने किया गिरफ्तार, WagonR कार बरामद

Crime News: कविनगर थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मंगलवार सुबह चोरी की कार ओएलएक्स पर बेचकर उसे दोबारा चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित से चोरी की गई वैगनआर कार को बरामद कर कुछ साथियों की भी पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक आरोपित कार को फिर से बेचने की तैयारी में था. पुलिस मामले में बाकी लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. पीड़ित ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

सीओ साइबर सेल अभय कुमार मिश्र ने The Vocal News को बताया कि गिरफ्तार आरोपित अमरोहा के आमदपुर थाना क्षेत्र में देहरी गुर्जर गांव का रहने वाला प्रशांत त्यागी है. उसके एक अन्य साथी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साइबर सेल के इंचार्ज सुमित कुमार की मेहनत रंग लाई है. आपको बता दें कि बीते माह कविनगर थाने में मीडियाकर्मी अमन द्विवेदी ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

WhatsApp Group Join Now

OLX के जरिए आरोपितों ने किया था फर्जीवाड़ा

पीड़ित ने OlX के जरिए आरोपित प्रशांत से एक लाख रुपये देकर कार खरीदी थी. इसके बाद पीड़ित ने कार एक मिस्त्री को ठीक करने के लिए दी थी. वहीं से तुरंत चोरी हो गई. फिर मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो कार बेचने वाला आरोपित प्रशांत ही उसे लेकर जाता दिखाई दिया. जिसके बाद से पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की छानबीन कर रही थी.

नौकरी छूटने के बाद लोगों से फर्जीवाड़ा करने की ठानी

आरोपित की पहचान होने के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने आरोपित को दबोच लिया. इसके बाद पता चला कि कार उसकी नहीं बल्कि किसी और की है. जिसकी कार है प्रशांत पूर्व में वहां पर ट्रक चलाता था. बता दें कि प्रशांत का भाई मुनेंद्र फर्जी दस्तावेज तैयार कर चोरी के वाहनों को बेचने के आरोप में दो साल से जेल में बंद है. पुलिस पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि लाकडाउन में नौकरी छूटने के बाद वह परेशान रहने लगा. इसीलिए भाई की तरह उसने भी फर्जीवाड़ा करने की ठान ली.

ये भी पढ़ें: Olx पर खरीदारी करने वाले हो जाएं सावधान, चोरी की कार बेचकर फिर से चुरा ली

Tags

Share this story

Icon News Hub