नोटबंदी के पाँच साल पूरे होने पर नवाब मलिक बोले “मोदी जी बताए” किस चौराहे पर आना है, पढ़े विपक्ष की प्रतिक्रिया

 
नोटबंदी के पाँच साल पूरे होने पर नवाब मलिक बोले “मोदी जी बताए” किस चौराहे पर आना है, पढ़े विपक्ष की प्रतिक्रिया

8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकाएक दूरदर्शन टीवी के माध्यम से जनता से रूबरू हुए। उस रात को पीएम मोदी ने ऐसा एलान किया। जिससे कुछ समय के लिए दुनिया स्थिर हो गई थी। भारत के प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 रुपय के नोटो पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया था। नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले की विपक्ष ने तब खूब आलोचना करी थी। लेकिन पीएम को जनता का साथ मिला और चार महीने बाद हुए उत्तर प्रदेश चुनावो में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से यह साबित भी करने की कोशिश की।

नोटबंदी के पाँच दिन बाद प्रधानमंत्री गोवा में एक इनडोर सभा को संबोधित कर रहे थे। तब नरेंद्र मोदी ने जनता से कहा था कि “मुझे पता है, मैंने किन-किन ताक़तों से लड़ाई मोल ली है। कैसे-कैसे लोग मेरे खिलाफ हो जाएँगे,मै जनता हूँ। मैं 70 साल का उनका लूट रहा हूँ, वो मुझे जिंदा नही छोड़ेंगे। मुझे बर्बाद कर देंगे, उनको जो करना है करे। आप मुझे 50 दिन दीजिए, मुझे 30 दिसंबर तक का समय दीजिए। अगर आपको मोदी का कोई गलत इरादा लगे तो, उसके बाद आप जिस चौराहे पर मुझे खड़ा करेंगे, देश जो सजा देगा! मै वो सजा भुगतने को होने को तैयार हूँ।

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि नोटबंदी के पांच साल बाद डिजिटल भुगतान में चलन तो बढ़ा है लेकिन इसके साथ-साथ नोटों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि इस वृद्धि की रफ्तार पहले के मुकाबले जरूर कम है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 4 नवंबर, 2016 को मूल्य के हिसाब से 17.74 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे। यह 29 अक्टूबर, 2021 को बढ़कर 29.17 लाख करोड़ रुपये हो गए। भारत में टैक्स पेअर की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

नोटबंदी के पाँच साल पूरे होने पर नवाब मलिक बोले “मोदी जी बताए” किस चौराहे पर आना है, पढ़े विपक्ष की प्रतिक्रिया
Source-NawabMalik/Twitter

मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर 2016 को की गई नोटबंदी के पांच साल पूरे होने पर मनी लाउंड्रिंग का केस झेल रहे एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक ट्वीट में लिखा की “आज नोटबंदी को 5 साल पूरे हो गए, ना कालाधन वापस आया, ना भ्रष्टाचार कम हुआ और ना आतंकवाद बंद हुआ। मोदी जी ने 3 महीने मांगे थे, अब वही बता दें कि हमें किस चौराहे पर आना है?”

https://twitter.com/nawabmalikncp/status/1457558526063091726?s=20

वहीं शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “नोटबंदी मतलब आर्थिकमंदी की 6ठीं सालगिरह पर सभी देशवासियों को खेद भरी संवेदनाएं। भाजपा सरकार को जश्न-ए-बहारा दिवस की बधाई।”
इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 4 सवाल पूछते हुए नोटबंदी पर सवाल किया, “अगर नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ? कालाधन वापस क्यों नहीं आया? अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई?

आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई? महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?” कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने भी नोटबंदी को जुमला बताते हुए लिखा कि इसके जरिए गरीबों की कमाई लूट ली गई। दरअसल नोटबंदी को लेकर एक दावा यह भी किया गया था कि इससे बाजार में कैशलेस व्यवस्था का विस्तार होगा। लेकिन हालात यह है कि अभी भी भारतीय अर्थव्यवस्था में नकदी का बोलबाला है।

यह भी पढ़े: EPFO: पीएफ कर्मचारियों को सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट,6 करोड़ लोगों के पीएफ खाते में सीधे ट्रांसफर होगी रकम

यह भी देखें:

https://youtu.be/-bCvRWH4iSA

Tags

Share this story