बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3.80 लाख नए केस हुए दर्ज, मौतों का टूटा रिकॉर्ड

 
बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3.80 लाख नए केस हुए दर्ज, मौतों का टूटा रिकॉर्ड

भारत में कोरोना वायरस की लहर अब सुनामी में तब्दील हो चुकी है. देश में कोरोना कितना विकराल हो रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना न सिर्फ नए केसों के मामलों में बल्कि अब मौतों के मामले में भी हर दिन रिकॉर्ड बनाने लगा है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 379,459 नए कोरोना केस सामने आए और इसी दौरान 3647 लोगों की मौत भी हो गई.

बतादें महामारी की शुरुआत से यह पहली बार है जब देश में एक दिन में करीब 3 लाख 80 हजार के आसपास नए केस आए हैं और इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं. इस तरह देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 18,368,096 हो गई है और अबतक देश में इस खतरनाक वायरस से 204,812 लोग जान गंवा चुके हैं. गौरतलब है कोरोना की दूसरी लहर में भारत ने अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां मौतों और नए केसों के आंकड़े भारत की तुलना में काफी कम हैं.

WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.80 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौत: 3,646
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.70 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.10 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.70 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.04 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 30.75 लाख

10 राज्यों में 79 प्रतिशत कोरोना केस

महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 से रोज होने वाली मौत के 79 प्रतिशत मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 3647 लोगों ने जान गंवा दी, जो अब तक एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत हुई है. इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 204,812 पर पहुंच गई है. छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: एक्शन में आई सेना, CDS जनरल रावत बोले- अब सेना के जवान कोरोना से लड़ाई लडेंगे

Tags

Share this story