ऑपरेशन सिंदूर: अमित शाह बोले- पहलगाम के निर्दोषों की हत्या का जवाब है ये कार्रवाई
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 टूरिस्ट और एक कश्मीरी स्थानीय की हत्या के बाद भारत ने बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीती रात भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और POK में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।
इस कार्रवाई के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए बयान दिया कि “ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या का भारत की ओर से जवाब है। मैं अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व करता हूं। मोदी सरकार भारत और उसके नागरिकों पर हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।”
इस हमले में मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे, जिनकी हत्या पाकिस्तान-समर्थित आतंकियों ने की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से जुड़े थे। भारत की ओर से की गई इस जवाबी कार्रवाई में इन संगठनों के लॉन्च पैड्स और हथियार भंडार तबाह किए गए हैं।
कुछ घंटे बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी एक लाइन का ट्वीट करते हुए कहा, “दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए।”
भारत कई बार वैश्विक मंचों पर यह मांग दोहराता रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को मिलकर लड़ना चाहिए।