Operation Sindoor में पाकिस्तान के कौन से एयरक्राफ्ट हुए तबाह? लिस्ट हुई जारी

नई दिल्ली। 10 मई को भारत द्वारा चलाए गए Operation Sindoor के जवाब में पाकिस्तान ने अपना मिलिट्री अभियान Operation Bunyan Al-Marsus शुरू किया, जो महज 8 घंटे में ध्वस्त हो गया। भारत ने उस रात पाकिस्तान के एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम पर सर्जिकल एयरस्ट्राइक कर आतंक के खिलाफ अपना कड़ा संदेश दे दिया।
कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन?
यह संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब भारत ने 7 मई को Pahalgam terrorist attack के जवाब में Operation Sindoor लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने Pakistan Occupied Kashmir (PoK) और पाकिस्तान के भीतर मौजूद terror launchpads और army shelters को निशाना बनाया।
सूत्रों के मुताबिक, इन हमलों में 170 से ज्यादा आतंकी और 42 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। यह भारतीय रणनीतिक प्रतिक्रिया की अब तक की सबसे तीव्र कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है।
Indian Air Force का पलटवार: पाकिस्तान के Air Bases तबाह
भारत ने 10 मई को रातभर किए गए हमलों में Rafale और SU-30 MKI फाइटर जेट्स से SCALP और BrahMos missile लॉन्च किए। इनके जरिए पाकिस्तान के:
-
Noor Khan Airbase (Chaklala)
-
Jacobabad Airbase
-
Bholari Airbase
को भारी नुकसान पहुंचाया गया।
IAF ने Pakistan Air Force (PAF) के Command-and-Control centres को पूरी तरह तबाह कर दिया।
S-400 की रणनीतिक भूमिका
India’s S-400 air defense system, जिसे Adampur Airbase पर तैनात किया गया था, ने पाकिस्तान के 11 मिसाइल प्रयासों को नाकाम किया। यही नहीं, भारत ने पाकिस्तानी AWACS SAAB-2000, C-130J, JF-17 और F-16 विमान को मार गिराया।
पाकिस्तान का ऑपरेशन क्यों ढहा?
पाकिस्तान ने 10 मई को रात 1 बजे से 48 घंटे के हमले की योजना बनाई थी, लेकिन सुबह 9:30 बजे तक भारतीय जवाबी हमलों से उसका ऑपरेशन ढह गया। जवाब में पाकिस्तान ने अमेरिका से ceasefire mediation की गुहार लगाई। दोपहर तक Pakistan DGMO ने नो-फायर लाइन पर लौटने का अनुरोध किया।
चीन-पाक के डिफेंस सिस्टम भी ध्वस्त
भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान के एयरबेस और फाइटर जेट्स को निशाना बनाया, बल्कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे China-made HQ-9 और LY-80 air defense systems को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया।