Operation Sindoor से लेकर Operation Gibraltar तक: पाकिस्तान की हर साजिश का भारत ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली।
22 अप्रैल 2025—इस तारीख को भारत कभी नहीं भूल पाएगा। इसी दिन पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में करीब दो दर्जन निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी। जवाब में भारत ने शुरू किया ऑपरेशन सिंदूर, जिसने पाकिस्तान की सैन्य और आतंकी बुनियाद हिला दी।
लेकिन पाकिस्तान की भारत-विरोधी साजिशें कोई नई बात नहीं हैं। 1947 के बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा जमाने के लिए साजिशें रचनी शुरू कर दी थीं। आइए समझते हैं कैसे हर दशक में पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ी है।
1965 का ऑपरेशन जिब्राल्टर: पाकिस्तान की सबसे बड़ी नाकामी
ऑपरेशन जिब्राल्टर पाकिस्तान की एक छिपी सैन्य योजना थी, जिसका मकसद कश्मीर में मुस्लिम आबादी को भड़काकर विद्रोह कराना था।
इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तानी फौज ने गुरिल्ला लड़ाकों को पीओके से भेजा ताकि भारत में आंतरिक संघर्ष पैदा किया जा सके।
इस योजना के पीछे मेजर जनरल अख्तर हुसैन मलिक का दिमाग था।
हालांकि, यह ऑपरेशन पूरी तरह विफल रहा और भारत ने लाहौर तक पहुंचकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
अयूब खान का पतन और सेना में असंतोष
1965 की हार के बाद पाकिस्तान में तत्कालीन तानाशाह फील्ड मार्शल अयूब खान की लोकप्रियता गिर गई।
1969 में उन्हें सत्ता छोड़नी पड़ी, और 1974 में गुमनामी में उनकी मृत्यु हो गई।
वहीं, पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल नूर खान ने खुद माना था कि युद्ध की शुरुआत पाकिस्तान ने की थी और सेना ने देश को गुमराह किया।
बाद में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में उसी नूर खान एयरबेस को तबाह कर दिया।
भारत-पाक संघर्ष का संक्षिप्त इतिहास:
-
1947-48: कश्मीर को लेकर पहला युद्ध
-
1965: ऑपरेशन जिब्राल्टर, भारत ने पाकिस्तान को पीछे धकेला
-
1971: बांग्लादेश की मुक्ति, पाकिस्तान की करारी हार
-
1984: सियाचिन विवाद
-
1999: कारगिल युद्ध, भारत ने कब्जा छुड़ाया
-
2025: पहलगाम नरसंहार के जवाब में भारत का ऑपरेशन सिंदूर