Padma Awards 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन हस्तियों को पद्म भूषण से किया सम्मानित, देखें लिस्ट

 
Padma Awards 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन हस्तियों को पद्म भूषण से किया सम्मानित, देखें लिस्ट

Padma Awards 2020: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यानि सोमवार को पद्म पुरस्कार के लिए चुनी गई हस्तियों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं. अलग-अलग क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान देने वाले नागरिकों को आज तीन श्रेणियों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री सौंपे गए हैं.

आपको बता दें कि वैसे तो पद्म पुरस्कारों का ऐलान गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार पद्म पुरस्कार नहीं दिए जा सके.

इन हस्तियों को मिला है पुरस्कार

1. इस साल पद्म विभूषण के लिए सुषमा स्वराज का नाम तय किया गया था. आयोजन में सुषमा स्वराज की बेटी उनका पुरस्कार लेनें पहुंचीं.

WhatsApp Group Join Now

2. मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का अवॉर्ड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी पत्नी संगीता जेटली को सौंपा.

3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु को पद्म भूषण से सम्मानित किया. आपको बता दें कि यह महिला खिलाड़ी अब तक भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुकी हैं.

4. चिकित्सा क्षेत्र में सेवा के लिए एयर मार्शल पद्मा बंदोपाध्याय को भी राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

5. शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा को राष्ट्रपति ने पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया.

6. अदनान सामी बहुत ही पुराने एवं लोकप्रिय गायक जिन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से नवाजा गया.

7. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाक विचार धारा रखने के लिए खास पहचानी जाती हैं. उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि इससे पहले उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

8. राष्ट्रपति ने आईसीएमआर के पूर्व हेड साइंटिस्ट डॉक्टर रमन गंगाखेडकर को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.

9. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को भी राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रानी की कप्तानी में इस बार महिला टीम ने ओलिंपिक में उंदा प्रदर्शन दिखाया था.

राष्ट्रपति Ram Nath Kovind द्वारा इन हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार

https://youtu.be/4Ej4plT90w4

ये भी पढ़ें: गवर्नर सत्यपाल मलिक का मोदी सरकार पर एक और हमला कहा – देश में इतना बड़ा आंदोलन कभी नही चला, राकेश टिकैत बोले बिल्कुल सही कहा

Tags

Share this story