Padma Awards 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 106 हस्तियों को किया सम्मानित, जानें किसे मिला पद्म श्री

 
Padma Awards 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 106 हस्तियों को किया सम्मानित, जानें किसे मिला पद्म श्री

Padma Awards 2023: राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को 106 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. कला से लेकर व्यापार क्षेत्र तक, कई लोगों को अवॉर्ड मिला है. जिन 106 लोगों को सम्मानित किया गया है, उनमें 19 महिलाएं भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ने पहला सम्मान आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को दिया. उनकी बेटी ने पिता को मिला पद्म विभूषण सम्मान ग्रहण किया. इसके बाद बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला को व्यापार और उद्योग क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. बिड़ला परिवार में पद्म पुरस्कार पाने वाले कुमार मंगलम चौथे व्यक्ति बन गए हैं. इन पुरस्कारों के नामों का ऐलान 25 जनवरी को किया गया था.

इससे पहले उनकी मां राजश्री बिड़ला को पद्म भूषण, दादा बसंत कुमार बिड़ला को पद्म भूषण और उनके परदादा घनश्याम दास बिड़ला को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. राकेश झुनझुनवाला को भी व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Padma Awards 2023 में राष्ट्रपति के हाथों हुआ सम्मान

पद्मा अवॉर्ड तीन कैटेगरी में दिए जाते हैं- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. जिस समय अवॉर्ड दिए जा रहे थे, मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे. सुमन कल्याणपुर को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. पद्म श्री लेने से पहले हिराबाईबेन ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. उन्हें यह सम्मान समाज सेवा के लिए दिया गया है.

इस अवॉर्ड को ग्रहण करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि राष्ट्र निर्माण और ट्रस्टीशिप की भावना ने मेरे परिवार को पीढ़ियों से दिशा दिखाई है. ये सम्मान हासिल करना बेहद सुखद है. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. मैं इस अवॉर्ड को 36 देशों के अपने 1 लाख 40 हजार साथियों की ओर से ग्रहण कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें: PM MODI ने लांच किया 6G का दृष्टि पत्र, कहा- डिजिटल क्रान्ति में भारत सबसे आगे, जानें इससे होने वाले फायदे

Tags

Share this story