पद्म भूषण आर्टिस्ट लक्ष्मण पई का गोवा में निधन, CM सावंत ने जताया दुख
पद्मभूषण से सम्मानित चित्रकार लक्ष्मण पई का 95 वर्ष की उम्र में गोवा में निधन हो गया। यह जानकारी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर दी। मुख्यमंत्री सावंत ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि मशहूर चित्रकार लक्ष्मण पई ने रविवार रात डोना पाउला स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि गोवा के कलाकार पद्मभूषण श्री लक्ष्मण पई के निधन से गहरा दुख हुआ. गोवा ने आज एक रत्न खो दिया है. कला के क्षेत्र में उनके अपार योगदान को हम हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण पई को कला के क्षेत्र में पद्म भूषण के साथ ही कई अन्य पुरष्कार से नवाज जा चुका है।लक्ष्मण पई को कला के क्षेत्र में पद्म भूषण के साथ ही कई पुरष्कार से नवाज जा चुका हैं. पद्मश्री से सम्मानित होने के साथ-साथ उन्होंने ललितकला अकादमी के पुरस्कार को तीन बार 1961, 1963 और 1962 में जीता है. भारत सरकार द्वारा उन्हें 1945 में पद्मश्री से सम्मानित का गया, 1987 में गोआ सरकार द्वारा सम्मानित किया गया तथा 1995 में उन्हें नेहरू पुरस्कार प्राप्त हुआ था.
वहीं, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, "महान भारतीय कलाकार और चित्रकार, गोवा कॉलेज ऑफ़ आर्ट के पूर्व प्राचार्य, पद्म भूषण लक्ष्मण पई जी के निधन को सुनकर दुख हुआ. ईश्वर आपको शक्ति प्रदान करें। उनके परिवार को दुख सहन करने की ताकत दे। ओम शांति.'
यह भी पढ़ें-प्रभु श्री राम की तरह पीएम मोदी कर रहे काम, भविष्य में मिलेगा वही सम्मान: सीएम तीरथ