पाकिस्तानी अदालत ने टिकटॉक पर लगाया प्रतिबंध, अश्लील कंटेंट को माना बड़ी वजह

चीनी कंपनी टिकटॉक को एकबार फिर पडोसी देश ने करारा झटका दिया है. दरसल पाकिस्तान की एक अदालत की ओर से आदेश दिए जाने के बाद अब पाकिस्तान भी लोकप्रिय सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाएगा.
यह जानकारी देश के दूरसंचार नियामक के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को दी, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) के प्रवक्ता खुर्रम मेहरान ने इस संबंध में कहा, 'अदालत ने पीटीए से टिकटॉक को प्रतिबंधित करने के लिए कहा है' उन्होंने कहा कि पीटीए आदेश का पालन करेगा.
पेशावर की हाई कोर्ट में इस संबंध में एक याचिका दायर की गई थी कि एप के माध्यम से अश्लील सामग्री परोसी जा रही है. इसके बाद कोर्ट ने सुबूतों के आधार पर यह निर्णय लिया है. इस संबंध में टिकटॉक के प्रतिनिधि ने कहा कि वे अदालत का आदेश देखकर आगे की कार्रवाई करेंगे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में टिकटॉक सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाली मोबाइल एप है. यह याचिका एक वकील जेहनजेब महसूद ने दाखिल की थी, जो पूर्व में पीटीए का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. भारत में भी पिछले साल टिकटॉक पर जून में प्रतिबंध लगा दिया गया था.
पाकिस्तान पहले भी लगा चुका है टिकटॉक पर प्रतिबंध
गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान ने पिछले वर्ष अक्तूबर के माह में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया था. लेकिन, इसे महज 10 दिन के अंदर वापस ले लिया गया था क्योंकि कंपनी ने किसी भी तरह की अश्लील या गलत सामग्री हटा लेने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें: मलेशिया के गैर-मुस्लिम भी अब लिख और बोल सकेंगे ‘अल्लाह’- अदालत का फैसला