Pappu Yadav Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी पर सांसद ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, कहा- "मेरी हत्या कभी भी हो सकती है"

 
Pappu Yadav Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी पर सांसद ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, कहा- "मेरी हत्या कभी भी हो सकती है"

Pappu Yadav Death Threat: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आई है। पप्पू यादव ने कहा कि उनकी सुरक्षा को वाई कैटेगरी से बढ़ाकर जेड कैटेगरी की कर दी जाए, और बिहार के सभी जिलों में उन्हें विशेष पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा नहीं बढ़ाई जाती है, तो उनकी हत्या की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी।

पत्र में पप्पू यादव ने रखी सुरक्षा संबंधी मांगें

गृह मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा की तत्काल मांग करते हुए बताया कि वे छह बार के सांसद रहे हैं और उनके परिवार पर कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2015 में नेपाल के माओवादी संगठन से धमकी मिलने के बाद उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी गई थी, लेकिन 2019 में उनकी सुरक्षा कम कर दी गई। इसके बाद से लगातार धमकियों का सामना कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

Pappu Yadav Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी पर सांसद ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, कहा-

धमकी देने वालों में शामिल तीन शख्स, दुबई से भी आया कॉल

पप्पू यादव के अनुसार, उन्हें तीन व्यक्तियों से धमकियां मिली हैं, जिनमें से एक ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। दूसरा धमकी भरा कॉल दुबई से आया, जबकि तीसरी धमकी मयंक सिंह नामक व्यक्ति ने फेसबुक के जरिए दी। एक शख्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई का फोटो भेजकर 9 बार कॉल किया, और जवाब न मिलने पर वॉइस मैसेज में जान से मारने की धमकी दी।

गृह मंत्रालय और बिहार सरकार पर निष्क्रियता का आरोप

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि इतनी गंभीर धमकियों के बावजूद बिहार और केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर निष्क्रिय नजर आ रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शायद उनकी हत्या के बाद ही सरकार और संसद में सक्रियता दिखाई जाएगी।

Tags

Share this story